आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा : कन्टेनर और स्विफ्ट डिजायर की टक्कर,5 जिंदा जले
ए कुमार
आगरा ।।
5 लोगों की गाड़ी में जलकर मौत,
कंटेनर और स्विफ्ट डिजायर के टकराने से हुआ हादसा, टकराने से स्विफ्ट डिजायर में लगी आग,
आगरा के थाना खंदौली का मामला
एसएसपी बबलू कुमार एवं डीएम आगरा मौके पर पहुचे।
आज सुबह 4:30 बजे के आस-पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार की एक कंटेनर से टक्कर होने से कार में आग लग गई। जिसकी वजह से कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आगरा में हुई सड़क दुर्घटना में चलती कार में 5 लोगो की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया
वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर पहुंचकर पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया
अपडेट
आगरा: खदौली कार हादसा में मृतकों का नाम पता --
1-मुरली मनोहर सरोज 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम फल निवासी 283/63/32/2 तकिया प्रेमवती नगर गढ़ी कानोरा थाना आलामबाग लखनऊ
2-श्रीमती सीमा देवी पत्नी मुरली मनोहर सरोज उम्र करीब 32 वर्ष
3-मंजू देवी चचेरी बहन मृतक मुरली पुत्री रामबरन निवासी बिशन दास पुर थाना गौरीगंज अमेठी
4-श्रीमती सिरताज 58 वर्ष सास मुरली पत्नी कमल किशोर निवासी 283/ 63/क/2 तकिया प्रेमवती नगर गढ़ी कनौरा थाना आलम बाग लखनऊ
5- चालक संदीप पुत्र राजकुमार निवासी हाल पता- इलमास बाग अमर सिंह टिंबर स्टोर लखनऊ मूल निवासी गांव मिर्जापुर थाना औरास उन्नाव