बारातियों से भरी बोलेरो कार कुएं में गिरने से 6 लोगो की दर्दनाक हादसा
ए कुमार
महोबा ।।
बारातियों से भरी बोलेरो कार कुएं में गिरने से दर्दनाक हादसा
कार में सवार 6 बारातियों सहित चालक की हुई मौत,3 लापता
मध्यप्रदेश के दीवानजी पुरवा गांव में हुआ हादसा।
महोबा के स्वासा गांव से दीवान जी पुरवा मध्यप्रदेश गयी थी बारात।
स्वासा गांव में शादी की खुशियां मातम में तब्दील।
बारातियों के दर्दनाक हादसे से परिवार में मातम का माहौल,मचा कोहराम।
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के स्वासा गांव के रहने वाले है मृतक बाराती।
अपडेट
CM योगी ने महोबा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया-
CM योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए हादसे में हताहत प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹02 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।