Breaking News

सुशासन बाबू के राज में 7 करोड़ की लूट

 




बिहार के दरभंगा में लूट की बड़ी वारदात 

ए कुमार

दरभंगा ।। बुधवार को दिन-दहाड़े सुशासन बाबू के राज में दरभंगा के एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी की दुकान पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर अपराधियों ने सात करोड़ के गहने लूट लिए। घटना दरभंगा के बड़ा बाजार के लाठ मार्केट में अलंकार ज्‍वेलर्स में हुई। लूट के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।


दरभंगा अपडेड-
10 करोड़ तक की लूट की आशंका,
बड़ा बाजार के  बड़े व्यवसायी सुनील लाठ के प्रतिष्ठान में लूट,
मौके पर पहुचे आईजी अजिताभ कुमार,
एसएसपी बाबू राम सहित पूरे पुलिस महकमा पहुचा,
जिला के इलाके को किया गया सील,
लूट की आंकड़ा बताने को पुलिस तैयार नही।
 बिहार के दरभंगा में लूट की बड़ी वारदात हुई है। बुधवार को दिन-दहाड़े दरभंगा के एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी की दुकान पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर अपराधियों ने सात करोड़ के गहने लूट लिए। घटना दरभंगा के बड़ा बाजार के लाठ मार्केट में अलंकार ज्‍वेलर्स में हुई। लूट के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।

महाजंगलराज का महाडरावना नजारा।

दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10करोड़ का सोना लूट ले गए।
चंद कदम दूर ही SP ऑफिस और BJP MLA का आवास है। जवाब कौन देगा 30साल पहले के CM या वर्तमान CM? ....तेजस्वी यादव