ग्रुप कमाण्डर ने किया 93 यूपी बटालियन एनसीसी का निरीक्षण, किया सम्मानित
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। शुक्रवार को ग्रुप कमाण्डर वाराणसी( A) ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह ने आज 93 यू पी बटालियन एन सी सी बलिया का दौरा किया।ग्रुप कमाण्डर के बटालियन आगमन पर सर्वप्रथम बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी एस मलिक और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस एन राय ने उनका स्वागत किया। कैडेटों ने क्वार्टर गार्ड पर कमाण्डर को शानदार सलामी दी।इस कार्यक्रम के पश्चात ग्रुप कमाण्डर ने सीनियर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर मेजर अरविन्द नेत्र पांडेय,मेजर धनञ्जय सिंह, मेजर एस के पाण्डेय और लेफ्टीनेंट रवि शंकर से हाथ मिलाते हुए परिचय प्राप्त किया और फिर बटालियन का निरीक्षण किया।
93 यूपी बटालियन के लिए यह गौरव का विषय है कि ग्रुप कमाण्डर ने बटालियन के सीनियर क्लर्क श्री बृज मोहन द्विवेदी को अपने कर कमलों से डायरेक्टर जनरल प्रशस्ति पत्र,कैडेट वन्दना यादव को भी डायरेक्टर जनरल प्रशस्ति पत्र और कैडेट दीक्षा दूबे को मुख्य मंत्री गोल्ड मेडल एवं मानस पांडेय को आर.डी.सी मेडल प्रदान कर इन का मान सम्मान बढ़ाया।यहाँ यह उल्लेख करना आवश्यक है कि बटालियन के सीओ के अथक प्रयास से ही बलिया को एन सी सी ऑफिस के लिए अपना सरकारी भवन प्राप्त हो सका है।परिणाम स्वरूप एन सी सी की सभी गतिविधियां अब सुचार रूप से संचालित हो कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर बटालियन को गौरवान्वित कर रही हैं। इस अवसर पर कर्नल मलिक ने कमाण्डर को आश्वस्त किया कि 93 बटालियन ग्रुप के सभी इवेंट्स में अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दे कर अपने दायित्व का निर्वहन करेगा।