छात्रों से भरी नाव गंगा में पलटी,मौके पर 7 लोगो को बचाया गया,2 अभी लापता
वाराणसी ।।
छात्रों से भरी नाव गंगा में पलटी,मौके पर 7 लोगो को बचाया गया,
सभी जन्मदिन मनाने के लिए गंगा में नाव से आये थे,
अभी भी कुछ लोगो को लापता होने की आशंका,
मौके पर एनडीआरएफ,जल पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस,
स्थानीय नाविक और एनडीआरएफ के मदद से लापता लोगो की खोज की जा रही है।
घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकी घाट की।