Breaking News

केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बनाया है काला कानून: ओमप्रकाश तिवारी

 



रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़ बलिया ।। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर न्याय पंचायत स्तर पर होने वाली बैठक गुरुवार के दिन नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय पार्क में ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के नगर विधानसभा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काला कानून बनाकर उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। कहा कि इसका विरोध करने पर किसानों को दिल्ली में यातनाएं दी जा रही है। यह कहीं से उचित नहीं है। देश के लिए अन्न पैदा करने वाले किसान को सत्ता में बैठे सरकारों को उनकी सुख सुविधा का ख्याल रखना होगा। तभी भारत के आम जनता को दो वक्त की रोटी मिल पाएगी।  ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पार्टी में नौजवानों को जोड़ने का काम किया जा रहा है जो निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से भैया लल्लू सिंह, हरिशंकर पाठक, लालू पाठक, चंद्रशेखर तिवारी, दरोगा यादव, मोहन चौबे, कमलेश चौबे, रविशंकर पाठक, अंजनी तिवारी, द्वारका पाठक, अरविंद पाठक, राजू पाठक आदि रहे।