बड़ी खबर : 25 दिसम्बर से प्रधान जी हो जाएंगे पैदल,एडीओ पंचायत बनेंगे प्रशासक
लखनऊ ।। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 25 दिसम्बर को प्रदेश के ग्राम पंचायतों से प्रधानों का अधिकार छीन जाएगा । इनकी जगह एडीओ पंचायत को नव निर्वाचित प्रधानों के आने तक ग्राम पंचायतों का प्रशासक बनाया जा रहा है । बता दे कि कोरोना के चलते समय से चुनाव न होने के कारण ग्राम प्रधानों को पैदल होना पड़ रहा है । प्रदेश में पंचायत चुनाव या तो जनवरी के अंत से फरवरी में होंगे या फिर मई जून में ,ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है ।