शेहला राशिद के पिता अब्दुल राशिद ने अपनी ही बेटी से जान का ख़तरा
ए कुमार
नईदिल्ली ।। शेहला राशिद के पिता अब्दुल राशिद ने अपनी ही बेटी से जान का ख़तरा बताया।TerrorFunding में गिरफ्तार आरोपियों के साथ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया।
जेएनयू में भारत के खिलाफ जहर घोलने वाली शहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ( Abdul rashid) ने बेटी की करतूतों का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी बेटी जबर्दस्त पैसा खर्च कर रही है और एनजीओ चला रही है, उससे साफ है कि कहीं ना कहीं उसके संबंध आतंकियों से भी हो सकते हैं. शहला के पिता ने बेटी की करतूतों की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने के साथ उस पर कार्रवाई की मांग की है.
जान से मारने की मिली धमकी: अब्दुल रशीद
शहला के पिता ने ये भी कहा, ‘जो लोग आज टेरर फंडिंग में NIA की गिरफ्त में हैं चाहे वह पॉलीटिशियंस हैं या बिजनेसमैन हैं, ऐसे में आतंकी गतिविधियों में कहीं ना कहीं इसका भी साथ जरूर दिख रहा है और ऐसा इसने क्यों किया ये उनकी समझ से बाहर है. मैंने उसे कई बार समझाया कि इन सब चीजों से दूर रहे लेकिन अब मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है.’ जेएनयू की पूर्व छात्रा के पिता अब्दुल रशीद ने आगे आरोप लगाया कि उन्हें मुंह बंद रखने के लिए पैसा ऑफर किया जा रहा है ।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा “देश को तो इन जैसी देशद्रोहियों से खतरा है ही… लेकिन #टुकड़े_टुकड़े गैंग की इस कथित हीरोइन से खुद उसके बाप को ही जान का खतरा लग रहा है…जो अपने बाप की न हो सकी…वो क्या देश के लिये समर्पित होगी”।