Breaking News

दुखद : रेल दुर्घटना में बलिया के युवक की मौत

 



 

बलिया ।। नगरा थाना क्षेत्र क्षेत्र का है संतोष कुमार राजभर पुत्र केसर राजभर निवासी खैरा निस्फी के रहने वाले युुुवक

 की चंडीगढ़ से ट्रेन से अपने घर आते समय चूड़ियाला स्टेशन के समीप अचानक  पैर फिसलने और ट्रेन के नीचे गिर जाने से मौत हो जाने की खबर है। गिरने से  काफी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना की  सूचना आरपीएफ ने परिवार वालों को दी जिसकी  खबर सुनते ही कोहराम छा गया।

बता दे कि संतोष कुमार राजभर चंडीगढ़ में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करके अपने पूरे परिवार का पालन पषण करते थे। इनकी मौत से पूरे परिवार को बेहद सदमा पहुंचा है।परिवार वालों ने शव को लाने के लिए क्षेत्रीय विधायक  उमाशंकर सिंह  के यहां गुहार लगायी।विधायक ने तुरंत पर्सनल गाड़ी रुड़की सिविल हॉस्पिटल जिला हरिद्वार के लिए रवाना करा दिया गया । इसी के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।