Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम के तेवर हुए तल्ख : वरासत के लंबित प्रकरण पर तीन लेखपाल सस्पेंड





जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के तेवर दिखे तल्ख, कई कानूनगों पर भी गिरेगी गाज

आईजीआरएस पोर्टल पर निस्तारित हुए मामलों के स्थलीय सत्यापन के लिए भेजी टीम


बलिया: सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के तेवर काफी तल्ख दिखे। फरियादियों की फरियाद सुन जिलाधिकारी इस कदर नाराज हुए कि वरासत के मामले वर्षों तक लंबित रखने पर तीन लेखपालों को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया। इसमें करची के लेखपाल लल्लन राम को तो उन्होंने जनसुनवाई के दौरान ही सस्पेंड कर दिया। वहीं, आईजीआरएस पोर्टल पर निस्तारित कई शिकायतों के स्थलीय सत्यापन के लिए जिलाधिकारी ने आधा दर्जन अधिकारियों की टीम भेजी। यह टीम रिपोर्ट देगी और अगर कहीं गलत निस्तारण किया गया मिला तो सम्बन्धित अधिकारी—कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई होगी।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 99 मामले आए, जिनमें पांच का निस्तारण मौके पर कराया गया। वहीं शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए सौंपा गया। करची के शिकायतकर्ता रामाकांत ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा वरासत का मामला निस्तारित नहीं किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल लल्लन राम को तलब किया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तत्काल सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं, माल्देपुर निवासी हृदयनारायण राय ने भी छह वर्ष से वरासत रोके रखने की शिकायत की। इस बावत पूछताछ करने के बाद जिलाधिकारी ने पूर्व में वहां तैनात लेखपाल राजकुमार श्रीवास्तव व वर्तमान में तैनात हरेंद्र सिंह को निलंबित करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। 

समाधान दिवस में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायत हम सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कोई भी शिकायत आए, चाहे वह छोटी हो या बड़ी, पूरी गंभीरता से लें। अविवादित वरासत जैसे सामान्य मामले वर्षों तक लम्बित रहना लेखपाल—कानूनगो की लापरवाही साफ स्पष्ट करता है। उन्होंने समस्त कानूनगो व लेखपाल को चेतावनी दी है कि विभागीय कार्रवाई से बचना है तो ऐसी लापरवाही से बाज आएं।

जिलाधिकारी ने विकास विभाग, पेंशन व राशन वितरण से जुड़े अधिकारियों को भी जरूरी दिशा—निर्देश दिए। कहा, राशन वितरण पूरी पारदर्शिता से हो। कहीं की शिकायत मिले तो उस पर गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करें। पेंशन के आवेदनों पर भी ध्यान दिया जाए कि कोई पात्र आवेदन किया है तो वह पेंशन से वंचित नहीं रह जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने भी पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं को सुना और मातहतों को जरूरी दिशा—निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एएसपी संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव व सीमा पांडेय, नायब तहसीलदार जया सिंह, एसओसी च​कबंदी धर्मराज यादव समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


धान क्रय केंद्र के निरीक्षण को भेजी टीम


धान क्रय केंद्रों का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए अधिकारियों को अलग—अलग क्षेत्रों में भेजा। उन्होंने आठ अधिकारियों का इस कार्य में लगाया। ये सभी अधिकारी निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे और अगर कहीं लापरवाही मिली तो उस क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई होगी।



पैमाइश सम्बन्धी वादों के निस्तारण की समीक्षा, सभी कानूनगो का रोका वेतन


जनसुनवाई के दौरान डीएम श्री शाही ने पैमाइश से सम्बन्धित वादों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकांश मामलों में कानूनगो की रिपोर्ट तक नहीं लगी है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सभी कानूनगो का वेतन रोकने का आदेश जारी ​कर दिया। उन्होंने कहा कि यह वेतन तब तक नहीं मिलेगा, जब तक कि इनकी प्रगति में सुधार नहीं हो जाता। अगले महीने, यानि जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जनवरी महीने में अपेक्षित प्रगति नहीं मिली तो सम्बन्धित कानूनगो के निलंबन की कार्रवाई होगी।