Breaking News

ब्रिटेन में मंगलवार सुबह कोरोना की पहली वैक्सीन देने के साथ कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हो गई

 



लंदन ।।  दुनिया भर में फाइजर की कोरोना वैक्सीन पाने वाली महिला 90 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक है। इनका नाम मार्गरेट कीनन है। दोस्तों के बीच वे मैगी के नाम से लोकप्रिय हैं। कीनन क्लिनिकल ट्रायल के बाहर COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली इंसान हैं। उत्तरी आयरलैंड के एनीस्किलन में रहने वाली मार्गरेट कीनन अगले हफ्ते  अपना 91वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। 


ब्रिटेन ने मंगलवार को फाइजर और BioNTech द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन की औपचारिक शुरुआत कर दी है ।