महंत नृत्य गोपाल दास को मिली अस्पताल से छुट्टी, ग्रीन कॉरिडोर बना भेजा गया अयोध्या
ए कुमार
लखनऊ ।। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि महंत गोपाल दास को आज तबीयत में संतोषजनक सुधार होने के चलते डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद यूपी सरकार द्वारा लखनऊ से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर महंत को एंबुलेंस के जरिए अयोध्या भेजा गया.
बता दें कि बीते 9 नवंबर को अयोध्या से लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से एंबुलेंस में नृत्य गोपाल दास को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 10 नवंबर को यहां उनका ऑपरेशन हुआ था. मेदांता अस्पताल द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि जांच के दौरान उनके फेफड़ों में खून के थक्के मिले थे. फेफड़ों में अधिक मात्रा में खून के थक्के पाए जाने से नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में फेफड़ों में मिले थक्के को गलाने के लिए महंत का ऑपरेशन किया गया था ।