सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली में क्रिसमस की रही धूम
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।।सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव में बुधवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। जहां प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित कई एकांकी बच्चों ने प्रस्तुत किए वहीं सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे। सेंटा क्लाज के रूप में पॉल सर ने सभी बच्चों को प्रभूयीशू के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शीला मिश्रा ने नगर पंचायत बिल्थरारोड निवासी गणेश पासी जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं उनके परिवार को स्कूल के बच्चों व टीचरों और विद्यालय परिवार की तरफ से 50500 रूपए का आर्थिक मदद भी प्रदान किया। सेंटा क्लाज के स्वरूपों में सजे बच्चों ने क्लास रूम में साथियों को टॉफी व अन्य उपहार भेंट किये। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में एक विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया था। अंत में प्रिंसिपल डॉ जे आर मिश्रा ने सभी आगन्तुको का आभार जताते हुए कहा कि आज बहुत दिनों बाद मंच गुंजायमान हुआ है। मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं आने वाले समय में सब कुछ बेहतर हो जाए। कोरोना काल की वजह से बहुत दिनों से कोई कार्यक्रम ही नहीं हुए थे। बच्चों और शिक्षकों ने आकर्षक झांकिया सजाई। प्रभू यीशू के जन्मदिवस पर आधारित कई नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने प्रभू यीशू के जीवन पर कई रोचक प्रसंगों की जानकारी बच्चों को दी। विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रभू यीशू ने जीवन मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभू से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए। इस दौरान हेमंत, अरविंद, जेके गोयल, जितेंद्र ,अभय, बीके श्रीवास्तव ,किरण शुक्ला ,रीता तिवारी, लकी गुप्ता, खुशबू वर्मा मौजूद रही।