नारद राय ने किसान संदेश यात्रा निकालकर किसानों को किया जागरूक
बलिया ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर देश के किसानों के साथ हो रहे अन्याय और भारत सरकार द्वारा पास किए गए काले कानून के खिलाफ किसान संदेश यात्रा निकाली जा रही है। आज इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री माननीय श्री नारद राय जी के नेतृत्व मे बलिया नगर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज किसान संदेश यात्रा के तीसरे दिन भी बड़े पैमाने पर सड़क पर उतर कर किसानों को अपना समर्थन दिया। आज की यात्रा ग्रामसभा अगरौली, बसरिकापुर,रामपुर टिटिही, कछुवा, ओझा कछुवा, दुबहड़, बिसुनपूरा होते हुए घोड़ाहरा पहुंची। यात्रा के दौरान जगह जगह स्तनीय लोगों ने यात्रा मे शामिल लोगों का फूल माले से स्वागत किया। किसान संदेश यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा की ये यात्रा बीजेपी सरकार की ताबूत मे आखिरी कील साबित होगा। जिस देश मे किसान के ऊपर लठियाँ चले, जहां किसानों के साथ उचित व्यवहार ना हो वो देश कभी विकसित नहीं हो सकता और यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए निर्देशित किया है। श्री राय ने कहा कि ये सरकार किसानों और नौजवानों की नहीं है अगर सरकार किसानों की और नौजवानों की होति तो हो सकता था कि किसानों से सवाल पर जल्द फैसला लेती और यूं अन्नदाता को ठंड मे ठिठुरने के लिए नहीं छोड़ देती । सभा को संबोधित करते हुए बलिया समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने कहा की जो सरकार देश को सांप्रदायिक मुद्दों मे उलझा के रखना चाहती है और जन सरोकार के मुद्दों से उसका कोई लेना देना नहीं है ऐसी सरकार से कोई उम्मीद करना ही बेमानी है । श्री जमाल आलं ने आरोप लगाया की देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की कोई योजना आज तक धरातल पर नहीं दिखी सरकार पूँजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन के रह गई है। ऐसी हालत मे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जनता से समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की जिसका जनता ने दोनों हाथ उठा कर समर्थन किया। सभा को प्रमुख रूप से जिला पंचायत के सदस्य श्री बलराम यादव, शमीमुल्लाह साहब, डॉक्टर इकबाल साहब, माणिकचंद जी, जाललउद्दीन साहब, अवधेश यादव जी, मन्नू सिंह जी, कॅप्टन लक्ष्मण यादव जी, अभय यादव जी, नसीररूद्दीन जी, अखिलेश राय जी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभान अंसारी जी एवं संचालन रईस अंसारी जी ने किया ।