Breaking News

प्रदर्शनकारी प्रशिक्षको को पुलिस ने लिया हिरासत में ,सभी को इको गार्डेन भेजा

 


ए कुमार

लखनऊ ।। 

 प्रदर्शनकारी प्रशिक्षक हिरासत में लिए गए, प्रशिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया ,


 खेल निदेशालय पर कर रहे थे अनशन ,पुलिस ने सभी को ईको गार्डन भेजा.

प्रदेश भर से आए अंशकालिक खेल प्रशिक्षक बैठे थे भूख हड़ताल पर


केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे खेल प्रशिक्षक


प्रशिक्षकों का आरोप नहीं मिली पिछले 9 महीने से सैलरी भुखमरी के कगार पर परिवार


450 शिक्षकों का 1 अप्रैल को होना था रिन्यूअल, फाइल दबाकर बैठे हैं अधिकारी


जब तक नहीं होगी सुनवाई तब तक चलता रहेगा आमरण अनशन


20 से 25 साल से कार्यरत खेल प्रशिक्षकों के जीवन से हो रहा खिलवाड़


प्रशिक्षकों ने खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, जल्द हो मामले का निपटारा।