जमीनी रंजिश में वकील की गोली मार कर हत्या
ए कुमार
ग्रेटर नोएडा ।। ग्रेटर नोएडा सेक्टर 36 में रहने वाले एक अधिवक्ता की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण जमीनी रंजिश बताया जा रहा है। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में अधिवक्ता फतेह मोहम्मद खान परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनका जमीनी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने गुरुवार की सुबह अधिवक्ता पर हमला कर दिया। अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई है। इसके चलते अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।