Breaking News

रेलवे लाइन पर मिला युवक की सिरकटी लाश, मचा हड़कंप



 अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। उभाँव थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दआ के समीप वाराणसी - भटनी  रेलवे लाईन के बीच शनिवार की सुबह एक अज्ञात 32वर्षीय युवक का कटा शव देख लोगों में सनसनी फल गया । शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीण की भार भीड़ लग गई। वह शरीर पर मेहरून व लाल रंंगा जर्सी ,पीला सफेद हल्का फिरोजी व लाल पट्टी का टीशर्ट,नीले रंग का जिन्स पैंट, जूता मोजा काला रंंग कस पहना हुआ था । चेहरा की जाने के कारण पहचान में नहीं आ रहा था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चन्द गुप्ता, बीरेन्द्र यादव ने इस घटना की सूचना उभाँव पुलिस को दिया ।घटना की सूचना मिलते ही उभाँव पुलिस के  एसआई विनोद यादव , व एसआई बीरबल यादव, कास्टेबल के साथ मौके पर पहुँचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया । समाचार लिए जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हुआ था । ग्रामीणों के  अनुसार यह घटना शनिवार की रात की बताया जा रहा है।