Breaking News

मुन्ना बजरंगी,छोटा राजन के नाम से डाक टिकट हुआ जारी

 


ए कुमार

नईदिल्ली ।।

यूपी के माफिया मुन्ना बजरंगी, छोटा राजन के नाम से डाक टिकट जारी हुआ

माई स्टैंप योजना के तहत छापे गए स्टैंप,5 रूपए वाले 12-12 टिकट छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के नाम से जारी हुए

600 रूपए की निर्धारित फीस भी जमा की गई 




प्रशासन की बड़ी लापरवाही से शर्मनाक कारनामा
कानपुर के प्रधान डाकघर से जारी हुए टिकट,
माई स्टैंप योजना के तहत छापे गए स्टैंप,
5 रूपए वाले 12 टिकट छोटा राजन के नाम,
5 रूपए वाला 12 टिकट मुन्ना बजरंगी के नाम,
इसके लिए जमा की गई निर्धारित फीस,
600 रूपए की निर्धारित फीस जमा की गई,
अधिकारियों ने नहीं की फोटो की पड़ताल,
किसी प्रकार से प्रमाण पत्र भी नहीं मांगा गया,