युवा समाजसेवी की मौत से चहुओर फैली शोक की लहर
राजीव शंकर चतुर्वेदी
सोनवानी बलिया ।। विकास खंड बेलहरी के प्रखर समाजसेवी ,भाजपा के युवा नेता व जेटीएम स्कूल बिगही के प्रबंधक शक्तिप्रकाश तिवारी उर्फ नन्हेंजी 38 वर्ष की शनिवार की रात तवियत खराब होने पर वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गयी।उनकी मृत्यु की सूचना जैसे ही क्षेत्र में पहुंची ,तो पहले किसी ने भी इस बात पर विश्वास नहीं किया। लेकिन जैसे ही लोगों को सच का पता चला तो चहुओर आम जनमानस में शोक की लहर दौड़ गयी ।
युवा समाजसेवी की आकस्मिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बता दे कि शक्तिप्रकाश एमएसी कृषि व आई आई टी इलाहाबाद से इंजीनियरिग करने के बाद अपने पैतृक गांव विगही में रह कर कृषि करने के साथ साथ समाजसेवा करने के लिए राजनीति में कदम रखे तथा गाँव मे ही क्षेत्रीय बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा देने के लिए अपने पिता के नाम से स्कूल खोला। शक्तिप्रकाश अपने पीछे अपनी पत्नी तथा छोटे छोटे दो लड़किया व एक लड़के सहित पूरा परिवार छोड़ गए।इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व हजारों की संख्या में मौजूद रहे।