Breaking News

दूल्हे के हाथ में तमंचा,खूब हो रही है वीडियो वायरल





ए कुमार

शामली ।। जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर मे शादी के समय घुड़चढ़ी के दौरान  खुद  दूल्हा अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग कर रहा है जिसकी  दो वीडियो वायरल हो रही है । अवैध हथियारों से हो रही हर्ष फायरिंग की वीडियो पर पुलिस ने अब मीडिया में मामला आने पर  संज्ञान लेते हुए अब कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है ।वही शादी के दौरान पहले भी हर्ष फायरिंग में अनेकों हादसे की घटना सामने आगे चुकी है।




शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में बंटी के बेटे मोहित की शादी थी जहां शादी के दौरान हो रही घुड़चढ़ी के समय मोहित दूल्हे ने खुद अवेध हथियारों को हाथों में लेकर हर्ष फायरिंग की ओर हथियारों को हवा में लहराया । शादी में दूल्हा मोहित जहा घुड़चढ़ी के दौरान  हर्ष फायरिंग कर अपना वर्चस्व दिखाता  नजर आ रहा है वही दूल्हे की हर्ष फायरिंग करते हुए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है  जबकि पहले भी हर्ष फायरिंग के दौरान शादी के माहौल में अनेकों अप्रिय घटनाएं घटित हो चुकी है। वही अब दूल्हे की अवेध हथियारों से फायरिंग की वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है और वही हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


बाइट -- सुकीर्ति माधव एसपी