पोखरे को पाटने को लेकर एसडीएम से मिले पूर्व मंत्री रिजवी,कहा-पोखरे के पट जाने पर जलमग्न हो जायेगी नगर पंचायत
संतोष शर्मा
सिकन्दरपुर बलिया ।। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिकन्दरपुर कस्बे में स्थित एक पोखरे को जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी डालकर भरें जाने के खिलाफ उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह को ज्ञापन सौपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने तत्काल मामलें की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन मे कहा गया हैं कि आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर अंतर्गत मोहल्ला मिल्की में स्थित गड़वोड़ा पोखरे से होकर पूरे कस्बे का बरसाती एवं नाले का पानी कस्बे से बाहर निकलता है। अपरिहार्य कारणों से जब भी गड़वोड़ा पोखरे में गिरने वाला पानी बंद हो जाता है, तो ऐसी स्थिति मे पूरा कस्बा गंदे पानी से जलमग्न हो जाता हैं तथा कस्बे की स्थिति भयावह हो जाती हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि अब गड़वोड़ा पोखरे को कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी डालकर पाटा जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पोखरा अगर किसी व्यक्ति के नाम से हो तो बरसाती व नालें के पानी निकास के लिए एक बड़े नाले की तत्काल व्यवस्था किया जाए, क्योंकि कस्बे से पानी के निकास का एकमात्र गड़वोड़ा पोखरा ही एक रास्ता है। अगर समय रहते इस समस्या का कोई समाधान नहीं होगा तो पूरा सिकन्दरपुर कस्बा गंदे पानी से जलमग्न में हो जाएगा, जिससे संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा बना हुआ हैं।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अनंत मिश्रा, मृत्युंजय सिंह, मोनू सिंह, गुरुज लाल राजभर, नूरुल हसन, नमो नारायण सिंह, खुर्शीद आलम, श्रीराम यादव, दीपक गुप्ता व अमरनाथ यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।