Breaking News

आजम खान की पत्नी तंज़ीम फ़ातिमा जेल से रिहा ,बोली न्यायपालिका पर मुझे भरोसा

 



ए कुमार

सीतापुर ।। आजम खान की पत्नी तंज़ीम फ़ातिमा जेल से रिहा हो गयी है । रिहा होने के बाद कहा कि जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं मिलती थी। जैसे आम कैदी रहते थे वैसे ही खाना, पीना, रहन-सहन सामान्य कैदियों की तरह था। मैं 10 महीनों के बाद जेल से रिहा हुई हूं, इसका पूरा श्रेय मैं न्यायपालिका को देती हूं, न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया ।