Breaking News

जिला जेल में खुलेगा राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र

 







डॉ सुनील कुमार ओझा 

 आजमगढ़।। पुलिस महानिदेशक महा निरीक्षक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं लखनऊ के निर्देशानुसार जिला कारागार आजमगढ़ मे राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का अध्ययन केंद्र संचालित करने का निर्णय लिया है।


राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के क्षेत्रीय समन्वयक आजमगढ़ डॉ श्याम दत्त दुबे ने बताया ने मंडलीय/ जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम में कैदियों के बीच में बताया कि जिला जेल आजमगढ़ में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का एक अध्ययन केंद्र खोला जाएगा, जिसमें कैदियों का निःशुल्क प्रवेश (एडमिशन) होगा। कैदियों के प्रवेश के बाद निःशुल्क पाठ्यक्रम सामग्री ( पुस्तकें) उपलब्ध कराई जाएगी।कारागार में ही  कैदियों की परीक्षा होगी।  प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जो बंदी इंटर पास है उसे स्नातक की डिग्री प्रदान की जाएगी। जो स्नातक पास कैदी है उसे स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जाएगी। कैदी को परीक्षा देना पड़ेगा । इसके साथ ही साथ जागरूकता कार्यक्रम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी प्रवेश दिया जाएगा।कैदी अपनी रूचि के अनुसार पत्रकारिता  योग, पशुधन संवर्धन , कृषि, फल संरक्षण,बागवानी,पर्यटन जैसे अनेक विषयों में एडमिशन ले सकते हैं । सभी कार्यक्रम कारागार के अंदर ही स्थापित अध्ययन केंद्र में  किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने कैदियों को शिक्षित कर सकता हूं इसके लिए मैं राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय को धन्यवाद देता हूं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एन सिंह जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एक जेल को महाविद्यालय बना दिया और मुझे महाविद्यालय का प्राचार्य बना दिया , और हमारे कैदियों को शिक्षार्थी बना दिए। मैं कोटि-कोटि  धन्यवाद देता हूं । कार्यक्रम में जेलर राजेंद्र सिंह, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव, कारागार शिक्षक दिनेश मिश्र, कारागार चिकित्सक डॉक्टर प्रभाकर यादव,डाटा एंट्री ऑपरेटर आशुतोष कुमार मिश्र, सिपाही भूपेश कुमार सिंह आदि अनेक अधिकारी व कर्मचारी तथा 200 की संख्या में कैदी उपस्थित रहे।