Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत के बाद अभिनेत्री वीजे चित्रा ने किया सुसाइड, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

 





ए कुमार

मुम्बई ।। मशहूर अभिनेत्री वीजे चित्रा के सुसाइड करने की खबर है. साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वीजे चित्रा की उम्र महज 28 साल थी. बताया जा रहा है कि चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चित्री अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थीं. फिलहाल उनके मंगेतर से भी पूछताछ की जाने वाली है.


चित्रा को पांडियन स्टोर्स के सीरियल में उनके किरदार के लिए जाना जाता है, जो फिलहाल विजय टीवी पर प्रसारित होता है. चित्रा इस धारावाहिक में मुलई की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि चित्रा डिप्रेशन में थी जिसके चलते उन्होंने ये चौंकाने वाला कदम उठाया है.