Breaking News

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाले मस्ज़िद का डिज़ाइन हुआ लांच

 







ए कुमार

लखनऊ।।

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाले मस्ज़िद का डिज़ाइन लांच किया गया


इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने डिज़ाइन और आर्किटेक्ट को किया गया जारी


ट्रस्ट के अध्यक्ष ज़ुफर फारुकी, अतहर हुसैन रहे मौजूद


एस एम अख्तर ने बनाया है मस्जिद का डिजाइन


5 एकड़ की ज़मीन पर मस्जिद और अस्पताल की होंगी 2 बिल्डिंग 



अस्पताल के साथ लाइब्रेरी, मयुज़ियम और कम्युनिटी किचेन को बनाया जाएगा



3500 स्क्वायर मीटर पर  ज़मीन पर बनेगी मस्जिद


24150 sq मीटर में बनेगी हॉस्पिटल और कल्चरल बिल्डिंग


मस्जिद मे होगी 2000 लोगों के एक साथ नमाज़ पढ़ने की कपैसिटी


 200 से 300 बेड का होगा मल्टीस्पेशलिटी होस्पियल


पूरी मस्जिद परिसर में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा


नक्शा पास होने के बाद शुरू होगा मस्जिद की तामीर का काम


लगभग 2 साल में पूरा होगा मस्जिद और हॉस्पिटल का काम


मस्ज़िद में गुम्बद नहीं होगा, गल्फ की मस्जिदों की तरह होगा मस्जिद का डिजाइन