ब्लॉक प्रमुख ने इंटरलाकिंग मार्ग का किया लोकार्पण
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। उत्तरप्रदेश शासन के राज्यवित्त चतुर्थ के मद से लगभग 3 लाख रुपये की लागत से बिल्थरारोड में एसडीएम आवास परिसर से लोकनिर्माण विभाग के राजमार्ग तक नव निर्मित इंटरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल व खण्ड विकास अधिकारी सीयर गजेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। ब्लाक प्रमुख अंचल ने कहा कि एसडीएम आवास में आने जाने के लिए सुगम रास्ता नही था। जिसे शासन के चतुर्थ राज्य वित्त मद से ब्लाक द्वारा निर्माण कराया गया है। अब आम फरियादियो सहित एसडीएम व राजस्वकर्मी सहजता के साथ आ जा सकेगे। वर्षात के दिनों में यह परिसर पानी से जलमग्न हो जाया करता था। जिससे सभी को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।इस मौके पर रामाश्रय यादव पूर्व प्रधान, मोतीचंद यादव पूर्व प्रधान, पारस नाथ यादव, बब्बन यादव, बलबीर यादव बीडीसी, शिवकुमार राजभर बीडीसी, अमलेश कन्नौजिया बीडीसी, नवाज खां बीडीसी, राकेश मौर्य, मुकेश तिवारी, प्रमोद राजभर, विवेक श्रीवास्तव, तेज बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।