बड़ी खबर : भाजपा के मंत्री के काफिले संग घूम रहे है अखिलेश
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जी हां, भारतीय जनता पार्टी की सूबे की सरकार में मंत्री अनिल राजभर (मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग /प्रभारी बलिया जनपद) के साथ चलने वाली पुलिस स्कॉर्ट गाड़ी में सपा मुखिया बड़े ही आराम के साथ मीटिंग दर मीटिंग घूम रहे है और भाजपा के मंत्री जी हो या अन्य बड़े नेता किसी को भनक तक नही है । यह खुलासा तब हुआ जब मीडिया कर्मियों की निगाह मंत्री अनिल राजभर के साथ सुरक्षा के लिये चलने वालों सकॉर्ट की गाड़ी में बड़े ही प्रेम से मुस्कुराते हुए अखिलेश यादव वो भी मुख्यमंत्री के रूप में दिखे । यह साबित कर रहा है कि आज भी प्रशासनिक अमले में अखिलेश यादव की पैठ बरकरार है ।
इस संबंध में जब गाड़ी चालक से पूंछा गया कि आओ भाजपा के मंत्री की सुरक्षा में चल रहे है और झोला अखिलेश यादव का ,वो भी मुख्यमंत्री वाला लेकर घूम रहे है,क्या आपको अखिलेश यादव से ज्यादे प्रेम है, तो झोला को छुपाते हुए कोई जबाब नही दिये ।
बता दे कि बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी की जयंती/सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में रसड़ा ब्लॉक पर पहुंचे थे ।