पीड़ित को न्याय दिलाना ही हमारा परम् कर्तव्य है -- अशोक यादव
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।।मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा पखवारा मनाए जाने की कड़ी में "मानवाधिकार, कर्तव्य और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नागरिक की भूमिका" कार्यक्रम का आयोजन जूम ऐप पर किया गया। कार्यक्रम का आगाज जिला मऊ से डॉ अखिलेश तिवारी ने " सर्वे भवन्तु सुखिनः " के मंत्रोच्चार से किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ गंगेश दीक्षित ( प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार सुरक्षा संगठन उप्र )ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब आम आदमी अफसरशाही, सत्ता प्रतिष्ठान से जुड़े संस्थानों के चक्कर काट कर थक जाता है तब वह हमारी तरफ और मानवाधिकार सुरक्षा से जुड़े लोगों की ओर देखता है, ऐसे में हम सबकी भूमिका बढ़ जाती है । अपने संगठन को पंचायत स्तर तक गठित कर यह प्रयास करना चाहिये कि समाज की पंक्ति में खड़ा आखिरी व्यक्ति तक न्याय पहुंचे । मुख्य अतिथि श्री अशोक यादव ( राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ) मानव के अधिकार तो, उसको जन्म लेते ही मिल जाते है । इस अधिकार से वंचित पीड़ित को उसके हक हुक़ूक़ की लड़ाई हम लड़ेंगे ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।जिला बलिया से कार्यक्रम में शिरकत करने वाले बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील कुमार ओझा (प्राध्यापक अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा बलिया ) ने विषय प्रवर्तन करते हुए पदाधिकारियों की जबाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया जिसका कार्य धरातल पर दिखना चाहिए। बड़ी बड़ी बातें करने से नही ,धरातल पर कार्य करने से लोगो को फायदा होगा और संगठन का उद्देश्य पूरा होगा। विशिष्ट अतिथि श्री बालाजी महाराज (मुख्य सरंक्षक), कैप्टन आर ओझा ( सरंक्षक ), नीलेश कुमार ( राष्ट्रीय महासचिव ) ने कहा कि संगठन का विस्तार 2021 में पूरे भारत वर्ष में करना है । रामबीर सिंह यादव ( राष्ट्रीय सचिव)सुधीर यादव ( कोषाध्यक्ष) ने सदस्यता अभियान चलाकर कोष को मजबूत करने पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ घनश्याम दुबे (जिलाध्यक्ष आजमगढ़ )ने मनोहारी संचालन से शमां बांधा । साथ ही सभी का एक दूसरे से स्वागत परिचय कराते हुए अम्बुज गुप्ता (सचिव ) ने स्वागत गीत --" गाये तराना हम सब झूमे बहार बहती हवा के संग बरसे फुहार आओ", सुनाकर कर सबको मुग्ध कर दिए। कार्यक्रम को डॉ शिव कुमार लखनऊ, श्री पापुन कुमार सादंगी उड़ीसा, रोहित जैन प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश, डॉ दीप्ति मिश्र, अनुज सैनी, हनी बाजपेयी, राधामोहन चौबे सागर, राहुल पाल ,डॉ रीना मालवीय देवरिया, गौरव ठाकुर उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कानपुर, सुमित जायसवाल कानपुर , मीनाक्षी शर्मा ,डॉ आँचल , जितेंद्र मिश्र सिद्धार्थ नगर, सतीश सन्तकबीरनगर ,सोमवीर ,प्रवीण गोरखपुर, दीपक त्रिपाठी डॉ अमरेन्द्र चौबे गोरखपुर, डॉ सन्तोष पांडेय जौनपुर ने सम्बोधित किया । धन्यवाद, आभार डॉ उमेश चन्द्र पांडेय (नगर अध्यक्ष आजमगढ़) ने किया। स्वागत समिति डॉ हरेंद्र पटेल ,सिद्धार्थ सिंह, दुर्गेश निषाद, डॉ मो अख्तर, डॉ शशांक , डॉ दिवाकर मौर्य, महजबी आविस्कार, डॉ अमित सिंह , विरजेश मिश्र, तकनीकी आपरेटर श्री रजनीश राजभर ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसके चलते कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।