Breaking News

नये साल के जश्न के लिये गाइड लाइन जारी




ए कुमार

लखनऊ ।।

शासन ने नए साल के कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी को जारी किए दिशा निर्देश,


नए साल की पार्टी में सौ लोगों की अनुमति,


मास्क न पहनें पर 500 रुपये का लगेगा जुर्माना,


आयोजन के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति,


सार्वजनिक स्थलों से लेकर होटल,रेस्टोरेंट और क्लब पर कड़ी नजर रखी जाएगी,


जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाब के लिए प्रोटोकॉल का पालन सबको करना होगा,


जिलाधिकारी ने कहा कि नए साल का कार्यक्रम लोग सार्वजनिक स्थलों के बजाय अपने घरों में करें तो होगा बेहतर,


31 दिसंबर की रात दोपहिया,चार पहिया वाहनों की चेकिंग के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान,


रेलवे स्टेशनों, मुख्य मार्ग और बाजारों आदि व्यस्तम स्थानों पर रहेगी पुलिस तैनात,


कार्यक्रम आयोजको को हैंडवॉश,फेस मास्क,सैनिटाइजर का करना होगा इंतजाम,