Breaking News

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व भोला ठाकुर स्मृति द्वार का हुआ लोकार्पण

 







विवेक जायसवाल

बलिया ।।


प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी भोला ठाकुर की पुण्यतिथि पर प्रवेश द्वारा का उद्धघाटन 


सेनानी भोला ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के कई सेनानी भी रहे मौजूद 


कार्यक्रम के आयोजक ने सांसद सहित सभी सेनानियों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित 


 मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने फीता काट कर सेनानी भोला ठाकुर प्रवेश द्वारा का किया उद्धघाटन 


सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंच से जन सभा को किया सम्बोधित 


सांसद ने कहा किसान और सरकार के बीच अच्छे संवाद की हो शुरुआत


सांसद व कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने देश के प्रति सेनानियों के वीरता को किया नमन 


कार्यक्रम के आयोजक ने कहा सेनानियों की वीर गाथा को लोगो के जीवन में अमल कराने के लिए किया गया कार्यक्रम  






बाइट - गुड्डू राय [ कार्यक्रम आयोजक ]


बाइट - वीरेंद्र सिंह मस्त [ सांसद ]