Breaking News

टीचर ने मासूम छात्रा को जलाया,होमवर्क न करने पर दी सज़ा

 



गोरखपुर।गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में  एक टीचर द्वारा अपनी शिष्या को जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मियां बाजार निवासी एक महिला मुन्नी देवी ने डायल100 पर सूचना दिया कि ट्यूशन पढ़ने वाली उनकी 7 वर्ष की लड़की अंशिका को उसकी ट्यूशन टीचर नैंसी ने जला दिया है।


अपनी शिष्या को जलाने वाली आरोपी टीचर  नाबालिक बताई जा रही जिसकी उम्र लगभग 16 साल बताई जा रही है और वह खुद भी 10वीं क्लास में पढ़ती है।

मामला फ़िलहाल कोतवाली पुलिस के पास पहुँचा है जिसमें कार्यवाही की जा रही है।