Breaking News

घूस लेने के आरोप में खण्ड शिक्षा अधिकारी हुए गिरफ्तार,बीईओ बोले-जबरन गाड़ी में पैसा फेककर भागा टीचर



 

ए कुमार

प्रतापगढ़ ।।


प्रतापगढ़ में घूस लेने के आरोप में पकड़े गये खण्ड शिक्षा अधिकारी


बीस हजार रुपये की घूसखोरी में विजलेंस ने  पकड़ा।


गाड़ी में घूस के रुपये ले रहे थे मंगरौरा ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कनौजिया।


प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे से घूस की थी मांग।



लाखों रुपये के एरियर निकालने के एवज में बीईओ मांग रहे थे घूस।


शिकायत पर पहुची विजलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।


बीईओ को थाने ले गयी विजिलेंस  टीम।


बोले बीईओ --"जबरन रुपये गाड़ी में फेककर भागा था टीचर।"


कोहड़ौर थाना इलाके का मामला।