बलिया एक्सप्रेस की खबर का असर : पुलिस अधीक्षक ने दिया मंत्री के स्कॉर्ट की गाड़ी में अखिलेश यादव की तस्वीर वाला झोला मिलने के प्रकरण के जांच का आदेश
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के सुरक्षा दस्ते की गाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झोला मिलने के प्रकरण को पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का आदेश दिया है ।
डॉ ताडा ने सीओ लाइन को इस प्रकरण की जांच सौपते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है । बता दे कि शुक्रवार को स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित सुशासन दिवस पर रसड़ा ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए थे ,जिनके सुरक्षा दस्ते की गाड़ी में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लिखा हुआ झोला साफ दिख रहा था ।
बलिया एक्सप्रेस ने भाजपा मंत्री के काफिले संग घूम रहे है अखिलेश नाम से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने यह जांच बैठायी है ।