यूपी में आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, डीएम हाथरस का हुआ तबादला
ए कुमार
लखनऊ ।।
हाथरस मामले मे सवालों के घेरे मे आये डीएम पर गिरी गाज।
- हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार का तबादला किया गया।
- मिर्जापुर के डीएम बनाये गये प्रवीण कुमार।
- यूपी सरकार पर उनको हाथरस की घटना के बाद ना हटाये जाने को लेकर था दबाव।
- इसके अलावा अपरमुख्य कार्यपालिका अधिकारी नोएडा श्रीमती श्रुति को बलरामपुर का ज़िलाधिकारी बनाया गया।
- वहाँ के ज़िलाधिकारी को कृष्णा करूणेश को उपाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद विकास प्राध्करण बनाया गया।
- कंचन शर्मा को प्रबंध निदेशक मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन बनाया गया।
- गोंडा के ज़िलाधिकारी नितिन बंसल को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया।
- विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही को डीएम गोंडा बनाया गया।
- फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह को डीएम चंदौली बनाया गया।
- चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को डीएम मथुरा बनाया गया