मेरठ और मुजफ्फरनगर के व्यापारियों को उत्पाती शराबियों ने जमकर की पिटाई, कई घायल
नौसड चौकी का पूरा मामला पीड़ित का आरोप पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही
गोरखपुर ।। गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ चौकी अंतर्गत सड़क पर गर्म कपड़े बेचने वाले मेरठ और मुजफ्फरनगर के व्यापारियों को जैकेट की खरीदारी के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर मनबढ़ों ने जमकर पिटाई कर दी जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। गरम कपड़ा बेचने वाले व्यापारी परवेज ने बताया कि सड़क पर जाकेट बेच कर अपना जीवन यापन करने वाले लड़कों से आसपास के मनबढ़ युवक अक्सर विवाद किया करते हैं आज जाकेट का खरीद रेट से भी कम दे रहे थे जिसका विरोध करने पर मनबढ़ों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल में लाया गया वहां से इन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। नोसड चौकी इंचार्ज दीपक सिंह ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी हुई मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया उनकी स्थिति को देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है फिलहाल इस संबंध में थाना प्रभारी और उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।