युवतियों से छेड़छाड़ का मामला : एसीजेएम की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप
ए कुमार
कुशीनगर ।।
युवतियों से पुलिस की छेड़खानी का मामले में बड़ा अपडेट्स।
- एसीजेएम कसया ने उठाया संवेदनशील कदम, रिमांड स्तर पर ही सुनी युवतियों की पीड़ा, दर्ज कराया बयान।
- एसीजेएम ने पुलिस द्वारा लगाई गई लूट की धारा को किया खारिज।
- न्यायालय के इस फैसले के बाद खुलने लगी है पुलिसिया कहानी की कलई।
- रिमांड पर आज एसीजेएम सुनायेगें अपना फैसला।