Breaking News

स्मार्ट मीटर से बिजली गुल होने के मामले में एसटीएफ ने सौपी जांच रिपोर्ट, मिले कई चौकाने वाले तथ्य

 


ए कुमार

लखनऊ ।। 


जन्माष्टमी के दिन स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की अचानक बिजली गुल होने का मामला


एसटीएफ ने सौंपी गृह विभाग को जांच रिपोर्ट


13 अगस्त को पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी 


जांच में एसटीएफ को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले । - 

*सूत्रों के अनुसार*


जांच में पता चला कि उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उसकी केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के नियमानुसार तकनीकी जांच ही नहीं कराई गई थी।


स्मार्ट मीटर लगाने से पहले अवस्थापना सुविधाओं पर भी ध्यान नहीं दिया गया।


तय पैरामीटर की अनदेखी करते हुए सिस्टम की निगरानी, साफ्टवेयर अपग्रेडेशन आदि की उचित व्यवस्था न करने से स्मार्ट मीटर में खामियां बनी हुई हैं।


यूएटी के बिना कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने की अनुमति देने में जल्दबाजी दिखाने के लिए प्रबंधन पर भी सवाल। 


स्मार्ट मीटर में खामियों की लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रबंधन द्वारा समय से उचित कार्यवाही न करने का जिक्र भी रिपोर्ट में किया गया


एसटीएफ ने पूरे मामले में तकनीकी पहलू की जांच अलग से कराए जाने की सिफारिश भी की।


एसटीएफ द्वारा गृह विभाग को सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।