सड़क पर बैठे अधिवक्ता पर बदमाशों ने किया जनलेवा हमला,हालत नाजुक
ए कुमार
कानपुर ।।
कानपुर शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद
सड़क पर बैठे अधिवक्ता पर बदमाशों ने किया जनलेवा हमला
बाइक सवार बदमाशो ने अधिवक्ता की बीच सड़क की लाठी-डंडों से पिटाई
बदमाशो ने सिर को ईट-पत्थर से भी किये हमले
अधिवक्ता की हालत नाजुक,एक पैर-हाथ हुआ फैक्चर सिर पर भी भीषण चोटे
अपराधी टिंकू तेली ने साथियों के साथ मिलकर किया हमला
मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
घायल अधिवक्ता अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक
आरोपी अपना सिर फाड़कर पीड़ित के खिलाफ शिकायत करने पहुँचा
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 केलकर की घटना