Breaking News

पाकिस्तान में मौलवी के नेतृत्व में भीड़ ने मंदिर में आग लगाकर ढहाया





नईदिल्ली ।। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वाह में भीड़ ने हिन्दू मंदिर में आग लगाकर और तोड़ कर ढहा दिया है ।यहां के करक जिले में स्थानीय मौलवी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने एक मंदिर तोड़ कर ढहा दिया। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें भीड़ मंदिर की छत और दीवार को ढहा रही है ।