Breaking News

स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा

 






अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।।  उभांव थाना क्षेत्र के गौरी गांव के समीप सोनाडीह मार्ग पर मंगलवार को सड़क के किनारे गिराया गया पत्थर  दो युवकों के मौत का कारण बन गया और दोनो युवक ट्रक के चपेट में आ गए जिससे घटना स्थल पर मौत हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोनाडीह  गांव निवासी सार्दुल यादव उर्फ चंचल 25 वर्ष  पुत्र इंद्रजीत यादव अपने मित्र सुशील यादव 27 वर्ष पुत्र प्रेमप्रकाश यादव निवासी चौहानपुर ,पोस्ट परसिया थाना मधुबन जनपद मऊ के साथ स्कूटी से बिल्थरारोड गये थे वापस लौटते समय अभी वह गौरी गांव के समीप पहुँचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक यूपी 60 एच 1974 को पास देने के लिए सड़क के किनारे होते समय स्कूटी  सड़क के किनारे गिराए गये पत्थर पर से स्कूटी  फिसल गयी और दोनो युवक स्कूटी समेत ट्रक के आगे गिर गए  और ट्रक ने दोनों युवकों को रौंदते हुए पार कर गयी। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर  मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के  मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह घटना स्थल पर पहुँचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और दोनो युवकों के शव को  कब्जे में लेकर  कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही घटना की जानकारी के बाद पूर्व विधायक गोरख पासवान, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, सपानेत्री ममता चन्द्रा, सपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष  मतलूब अख्तर आदि ने पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।