Breaking News

रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन और सीईओ बने सुनीत शर्मा,वीके यादव की लेंगे जगह



ए कुमार

नईदिल्ली ।। भारत सरकार ने सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर (CEO) बनाया है। वह वर्तमान चेयरमैन और CEO वीके यादव की जगह लेंगे। यादव का सेवानिवृत्ति के बाद का विस्तारित कार्यकाल गुरुवार 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया।

यादव के कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO पद पर शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इस जारी आदेश के मुताबिक शर्मा की नियुक्ति सर्वोच्च वेतनमान स्केल (सातवें CPC के मुताबिक लेवल-17) पर की गई है। शर्मा 1981 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकैनिकल इंजीनियर (IRSME) हैं।



यादव रेलवे बोर्ड के पहले थे CEO 

वीके यादव 114 साल पुराने भारतीय रेलवे बोर्ड के पहले CEO थे। सरकार ने सितंबर में बोर्ड की संरचना बदल दी थी। नई संरचना में यादव बोर्ड के चेयरमैन और CEO थे। उन्हें 2019 में रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।