देवरिया में दो नवीन पुलिस थाना स्थापना की सीएम योगी ने दी स्वीकृति
ए कुमार
लखनऊ ।। प्रदेश में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनमानस को पुलिस की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के प्रयासों के क्रम में जनपद देवरिया में दो नवीन पुलिस थाना की स्थापना के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट करके दी गई जानकारी के अनुसार जनपद देवरिया के थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बरियारपुर में नवीन थाना बरियारपुर तथा थाना रामपुर कारखाना के अंतर्गत ग्राम मडुआडीह में नवीन थाना मडुआडीह की स्थापना की जाएगी। दो नए थानों की स्थापना से तीन लाख से अधिक की आबादी को सहूलियत होगी।