बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का बेतुका बयान : ताड़ी से भागेगा कोरोना, ताड़ी को बताया नदियों के जल से भी ज्यादे ताकत देने वाला
बलिया ।। बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कोरोना भगाने का तरीका ढूंढ लिया है । रसड़ा तहसील क्षेत्र के चन्द्रदीप स्मारक महाविद्यालय राघोपुर रसड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में श्री राजभर ने इस अपनी खोज का खुलासा किया है । श्री राजभर ने कहा कि कोरोना भगाने का सबसे अच्छा तरीका ताड़ी है । श्री राजभर यही नही रुके अपनी चिकित्सकीय खोज को और विस्तार से समझाते हुए बोले कि ताड़ी पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । यही नही ताड़ी को नदियों के जल से भी ज्यादे ताकत देने वाला बताया ।कहा कि हमारे राजभर समाज के लोग ताड़ी को अपने पीकर और अपने बच्चों को पिलाकर पालने पोसने का काम पुश्तैनी रूप से करते आ रहे है ।
श्री राजभर की इस सभा मे न तो कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था, न ही नेताओ द्वारा इस संबंध में लोगो को जागरूक ही किया जा रहा था । आम कार्यकर्ताओं को तो छोड़िये नेताओ द्वारा भी कोविड के नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी । न शारीरिक दूरी, न मास्क जरूरी के नियम का पालन किया गया ।