Breaking News

डीएम ने सुरहा ताल पंप कैनाल का किया निरीक्षण

 





बलिया: सिंचाई के समय को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को सुरहा ताल पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। वहां लगे चार पंपों को बारी-बारी से चलवाकर देखा कि सब दुरुस्त है या नहीं। इस दौरान कैनाल से ताल के बीच तक के चौड़े नाले का भ्रमण किया और जलकुम्भी होने पर कहा कि इसे जल्द साफ करा लिया जाए।

दरअसल, मण्डलायुक्त की बैठक में इसी कैनाल के संचालन में बिजली से जुड़ी समस्या आने की बात उठी थी। जिलाधिकारी ने इसके बारे में भी जानकारी ली। बिजली ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से जुड़ी वहां की समस्या के बावत मौके से ही एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया ।