जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला :अंतिम संस्कार में भी कटमनी लेने वाली सरकार है ममता सरकार , ममता का पलटवार -भाजपा ने अशांति फैलाने के लिये कार्यकर्ताओं ने जनता को भड़काया
कोलकाता ।। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सीआईएसएफ का काम ऑब्जेक्ट (व्यक्ति) को बचाना होता है और पुलिस को काम सड़क पर खड़े लोगों को रोकना होता है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के नेता के साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? आप राज्य की सुरक्षा की जगह केंद्रीय बल की सुरक्षा पर विश्वास करते हैं। हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है लेकिन मैं हर समय झूठ नहीं बोलूंगी।
नड्डा ने कहा कि बहुत दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि अंतिम संस्कार में भी कटमनी और रिश्वत बंगाल में देना पड़ रहा है। बंगाल की ये स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कट मनी जीवन का तरीका हो गया है और ममता सरकार द्वारा राजनीतिक संरक्षण में टोलाबाजी, बालू और कोयला सिंडिकेट द्वारा लूट हो रही है।
उन्होंने कहा कि अभी कहा गया कि- ममता जी द्वारे-द्वारे। पहले ममता जी- वारे-न्यारे। अब द्वारे-द्वारे और चुनाव के बाद फिर वारे-न्यारे। ममता जी बंगाल की जनता जान चुकी है अब आप चाहे द्वारे-द्वारे जाएं, अब आपको बंगाल की जनता छुट्टी देने वाली है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में राशन में चोरी की गई है, अम्फान में भ्रष्टाचार हुआ। हाईकोर्ट ने कहा कि इसका सीएजी से ऑडिट कराओ। इस ऑडिट के खिलाफ ममता जी सुप्रीम कोर्ट चली गईं। इन्हें ऑडिट का इतना भय क्यों है? भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक कारणों से हत्या हुई, इसे बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी। बंगाल की जनता को ये तय करना है कि क्या ऐसी संस्कृति उन्हें यहां रखनी है? जब चुने हुई जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की क्या हालत होगी?
नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक कारणों से हत्या हुई, इसे बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी। बंगाल की जनता को ये तय करना है कि क्या ऐसी संस्कृति उन्हें यहां रखनी है? जब चुने हुई जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की क्या हालत होगी? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बंगाल की सुंदर भाषा, सबसे अच्छी और महान संस्कृति है और सर्वाधिक मृदु भाषा है। लेकिन ममता जी प्रधानमंत्री जी के लिए भी जिस शब्दावली का प्रयोग करती है, वह बताता है कि ममता जी बंगाल को कितने नीचे ले गई है। बंगाल में 130 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। 100 का तर्पण मैंने खुद कोलकाता में आकर किया है।
नड्डा बोले- कमल खिलने वाला है
काफिले पर हमले के बाद जेपी नड्डा ने कहा, "आज मैं यहां आया हूं,रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।"
भाजपा नेता अनुपम हजारा ने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित हमला था, पुलिस प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही थी। कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में, गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं।"
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को अशांति पैदा करने के लिए भड़काया: तृणमूल कांग्रेस
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को हुए हमले के चंद घंटे बाद तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि उसे सूचना मिली है कि भगवा दल के कार्यकर्ताओं ने ही लोगों को अशांति पैदा करने के लिए भड़काया था। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि क्या यह भाजपा का राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के ऐतिहासिक रिपोर्ट कार्ड से ध्यान हटाने का प्रयास था? राज्य के पंचायत मंत्री मुखर्जी ने कहा,‘श्री जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि उन पर हमला हुआ। लेकिन हमारे पास सूचना है कि लोगों को भड़काने की कार्रवाई उनकी तरफ से, उनकी खुद की पार्टी के लोगों की तरफ से ही की गई...यह पता लगाना अत्यावश्यक है कि क्या समूची घटना की साजिश भाजपा ने रची थी?’