Breaking News

ठंड से गरीबो को राहत देने के लिये प्रशासन ने कसी कमर,तहसीलदार सदर ने रात में भ्रमण कर निराश्रितों को ओढ़ाया कम्बल

 











बलिया ।। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बलिया का जिला प्रशासन काफी सक्रियता के साथ निराश्रित,कमजोर, बेसहारा लोगो को ठंड से राहत देने के लिये मुस्तैद हो गया है ।

इसी क्रम में जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेशानुसार रात्रि में उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव के निर्देशन में तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा ने विकलांग, बेसहारा, निराश्रित व्यक्तियों को कम्बल रात्रि में भ्रमण कर वितरित कर रहे है।

सोमवार की रात में श्री चन्द्रा चौक बलिया में  विकलांग आदित्य पुत्र रामायण निवासी बहेरी शहर बलिया को कम्बल ओढ़ा कर ठंड से राहत देने का प्रयास किया गया।शहर के भिन्न भिन्न स्थानों पर भ्रमण कर विकलांग, निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को भी  कम्बल वितरण किया गया।

बता दे कि श्री चन्द्रा प्रत्येक वर्ष शीतलहर के दौरान अपनी पूरी तहसील में रात्रि भ्रमण कर वास्तविक हकदार को कम्बल देकर राहत पहुंचाने में सबसे आगे रहते है ।