Breaking News

देखिये मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो

 



ए कुमार

आगरा ।। कोरोना काल का प्रभाव किस कदर लोगो पर पड़ा है,और कैसे लोगो के अंदर की संवेदनशीलता और मानवता खत्म हो गयी है,इसका नजारा आज आगरा में देखने को मिला है , जहां दुर्घटना के बाद घायल बुजुर्ग को उठाने या अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करने की बजाय लोग दुर्घटना करके पलटी ऑटो को उठाना जरूरी समझा । लोगो की इस संवेदनहीनता और मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य के चलते देर से अस्पताल पहुंचने के कारण बुजुर्ग की जान इलाज के दौरान चली गयी ।अगर लोगो ने समय रहते बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की होती तो आज बुजुर्ग संभवतः जिंदा होते । घटना थाना एत्माद्दौला के गोयल चौराहे की है ।