कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत अगरौली दोपही में हुई बैठक
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़,बलिया। नगर विधानसभा क्षेत्र बलिया में कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत नगवा, रेपुरा आदि स्थानों पर बैठक के बाद न्याय पंचायत बसरिकापुर अंतर्गत अगरौली दोपही में बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल पूर्ण रूप से किसान विरोधी एवं काला कानून है। इसका असर आम जनता पर भी पड़ेगा। इस काले बिल का विरोध करने पर किसानों एवं विपक्षी पार्टी के लोगों के आवाज को दबाया जा रहा है। जब तक अन्नदाताओं के सुख सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तब तक हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाएगा। कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी में नौजवानों को जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर धर्मदेव तिवारी, सत्यदेव तिवारीन केदार तिवारी, बैकुंठ तिवारी, हरिशंकर पाठक, भैया लल्लू सिंह, परमेश्वर यादव, सूर्यदेव यादव, परमेश्वर यादव, लक्ष्मण पासवान, कमलेश जी आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय एवं संचालन ब्लॉक अध्यक्ष लालू प्रसाद बिंद ने किया।