आग ने दो परिवारों को किया बेघर,सबकुछ जलकर हुआ खाक
पवन यादव
लक्ष्मणपुर( बलिया) ।। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो परिवारों के घरेलू सामान जलकर राख हो गए तथा पास खड़ी इंडिका कार भी जल गई। इस आगजनी से दोनों पीड़ित परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।
नरहीं थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे राजमती देवी पत्नी स्वर्गीय भोले नाथ तिवारी की झोपड़ी में आग की लपटे उठनी शुरू हुई इसके बाद कोहराम मच गया । देखते ही देखते आग ने बगल के प्रेमप्रकाश तिवारी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया । ग्रामीणों की मदद से जबतक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग में दोनों परिवारों के सभी घरेलू सामान एवं नकदी जल कर राख हो गया । वही घर के पास खड़ी प्रेमप्रकाश तिवारी की इंडिका कार भी आग के चपेट में आकर जल गयी । ग्रामीणों का कहना है कि घर के बगल से ही कुछ लोगों का बिजली के तार गया हुआ है, हो सकता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो ।आग में सब कुछ जल जाने के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।