पीएम के संसदीय क्षेत्र में बाल व बँधुआ श्रम, बाल व्यापार और मानव तस्करी मुक्त समाज के लिए शुरू हुई कवायद,बच्चों को मिलेगा उनका हक
ए कुमार
वाराणसी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक में बाल व बँधुआ श्रमिक होटल, ढाबों, ईट भट्टों, फैक्ट्रियों, दुकानों एवं निर्माण कार्यों आदि जगहों पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त एवं मदद करने और बाल एवं बधुआ श्रम एवं बाल व्यापार मुक्त समाज बनाने की ओर ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली के सहयोग से एक्शन एड लखनऊ द्वारा संचालित स्टार 3 परियोजना के जिला समन्वयक सामाजिक कार्यो में हमेशा सक्रिय रहने वाले राजातालाब निवासी आरटीई सोशल एक्टिविस्ट राजकुमार गुप्ता ने राजातालाब तहसील क्षेत्र के आराजी लाइन और सेवापुरी विकास खंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में मुहिम चलाने का निर्णय लिया है उन्होंने ऐसे प्रभावित कई गांवों का दौरा भी किया।
राजकुमार ने बताया कि श्रम विभाग और मनरेगा में पंजीकृत श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के अकुशल गैर पंजीकृत मज़दूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराकर श्रमिकों और उनके बच्चों को उनके पूरे हक़ दिलाने के साथ ही बाल व बँधुआ श्रम, बाल व्यापार और मानव तस्करी मुक्त समाज के लिए प्रयास किया जाएगा।
तथा बालाधिकार संरक्षण के लिए उक्त ब्लाक के दो दर्जन से अधिक गांवों में दो दो-दो स्वयं सेवक तैयार करेंगे जो श्रमिकों और उनके बच्चों के लिए सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से लाभान्वित कराने के साथ ही बाल संरक्षण के लिए कार्य करेंगे।
इस अभियान से जुड़े असहाय एवं बेसहारा वंचित समुदायों के बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे इस संदर्भ में गाँव- गाँव जाकर राजकुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ भ्रमण कर उनके समस्या का समाधान सम्बंधित विभागों और जन प्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर वार्ता करकें कर रहे हैं। मंगलवार को आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेन्द्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता, सहित बाल विकास परियोजना विभाग के आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र, सहायिकाओ आदि कई विभागों के अधिकारियों से मिलकर राज कुमार ने स्टार 3 परियोजना के बारे में लोगों को बताया और उक्त लोगों ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।